देश को राजा राम की नहीं, वनवासी राम की जरूरत: लालजी देसाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 22, 2024

देश को राजा राम की नहीं, वनवासी राम की जरूरत: लालजी देसाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि देश को राजा राम की नहीं, बल्कि वनवासी राम की जरूरत है। उन्होंने संघ व भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म मानव धर्म है, लेकिन आज धर्म, जाति, भाषा और प्रदेश के नाम पर दंगे करवाने की संघीय सोच हावी हो गई है। रविवार को लालजी देसाई ने संघ व भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन भागवत किसी को तमाचा मारने के बाद उसे ठीक करने की बात करते हैं, लेकिन उनके लोग बुलडोजर चलवाने व मॉबलिंचिंग करने में लगे हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर उनका बयान आपत्तिजनक रहा। लालजी देसाई ने संविधान की सुरक्षा को लेकर कहा कि कांग्रेस सेवा दल पूरे देश में संविधान चैपाल लगाएगा, ताकि लोगों को संविधान के महत्व व उसकी रक्षा के प्रति जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा

प्रशिक्षण शिविर में मौजूद कांग्रेसी।

कि देश में मोदानी (पूंजीपति) मॉडल लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य नफरत के बजाय एकता व मेलजोल को बढ़ावा देना है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा, पीसीसी सदस्य रंजना बरातीलाल पांडे, सेवा दल के अध्यक्ष चुनबाद प्रसाद, गज्जू प्रसाद फौजी, पूर्व प्रदेश सचिव शिवगुलाम वर्मा, डॉ राकेश वर्मा, विजयमणि त्रिपाठी, यमुना शुक्ला, कामता प्रसाद द्विवेदी, जगजाहिर पटेल, राजेश कुमार सिंह, तीरथ प्रसाद फौजी, कुलदीप मिश्रा, सविता पाल, राज नारायण यादव, रविंद्र सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। इसी बीच पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने सेवा दल में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages