लोक अदालत में निपटेंगे सभी वाद: विकास कुमार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 12, 2024

लोक अदालत में निपटेंगे सभी वाद: विकास कुमार

14 को लगेगी लोक अदालत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को षष्टम चरण की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला जज श्रीमती नीलू मैनवाल ने कहा कि 14 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों को चिन्हित कर निस्तारण किया जायेगा। शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम व जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व/चकबन्दी वाद,

 बैठक में निर्देश देते अध्यक्ष।

किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूलीवाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान लघु आपराधिक वादों, बम वाद, उपभोगता फोरम आदि वादों का निस्तारण होगा। बैठक में अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला जज, राममणि पाठक अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत, श्रीमती रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला जज त्वरित न्यायालय, राजेन्द्र भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज, सुश्री सोनम गुप्ता सिविल जज श्रीमती सैफाली यादव सिविल जज मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages