अभाविप बांदा ने छात्र संवाद प्रस्ताव पर चर्चा का किया आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 12, 2024

अभाविप बांदा ने छात्र संवाद प्रस्ताव पर चर्चा का किया आयोजन

छात्र छात्राओं के हितों के लिए कुल पांच प्रस्ताव किए पारित

बांदा, के एस दुबे - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा के तत्वावधान में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में छात्र संवाद प्रस्ताव पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है और लगातार 76 वर्षों से छात्र छात्राओं के हितों के लिए  कार्यक्रम चल रहा है ।विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विद्यार्थियों एवं समाज की भूमिका को मद्दे नजर रखते हुए पांच प्रस्ताव पारित किए गए थे जिन प्रस्ताव को जिले स्तर पर छात्र-छात्राओं के समक्ष रखकर उनसे चर्चा की गई कार्यक्रमके दौरान मंच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल जी , विशिष्ट अतिथि गुणदेव जी डिप्टी कमिश्नर उद्योग विभाग , विभाग सह प्रमुख अशोक सिंह, प्रांत सह एस एफ डी संयोजक दिव्यांशु

मिश्रा ,विभाग संयोजक नीतीश निगम ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम  चला रहा है विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर उद्योग विभाग ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर समाज में चल रही गतिविधि एवं विद्यार्थियों की समस्या को समाधान तक ले जाने के लिए कार्य कर रहा है और समय-समय पर रचनात्मक कार्यों के माध्यम से विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने का भी कार्य कर रहा है इसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुवात हुई ,विभाग सह छात्रा प्रमुख आयुषी त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के मध्य अति प्रसंस्कृत, रसायन युक्त एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ छोड़कर जैविक भोजन बनाने का प्रस्ताव  रखा ।, जिला संयोजक गोविंद तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सधी हुई कूटनीति कर्ता भारत का प्रस्ताव, जिला सह संयोजक आशीष पांडे ने शिक्षण संस्थानों की गिरती गुणवत्ता चिंताजनक का प्रस्ताव, तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी ने अनुचित शुल्क वृद्धि पर हो नियंत्रण का प्रस्ताव, नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता ने मणिपुर हिंसा का प्रस्ताव सभी शिक्षक छात्र छात्राओं के मध्य रखा और चर्चा की इस मौके पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र बाजपेई नगर उपाध्यक्ष कुंदन सिंह नवीन पांडे जानवी उपाध्याय जिला परिषद कृषि विद्यालय के प्राचार्य आरके गुप्ता, विपिन दीक्षित विपिन अवस्थी नगर के कार्यकर्ता आदर्श शुक्ला राज द्विवेदी श्लोक द्विवेदी युवराज सिंह,आशुतोष सिंह, अनामिका बेदी सत्येंद्र सिंह रजत त्रिवेदी, समीर सिंह,अंकित , रामेंद्र गर्ग आदि प्रमुख कार्यकर्ता शिक्षक एवं सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages