पोलियो कार्यक्रम सफल बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

पोलियो कार्यक्रम सफल बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण सत्र के दौरान दी गईं महत्वपूर्ण जानकारियां

जसपुरा, के एस दुबे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को आयोजित होने वाले पोलियो दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए आज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का मार्गदर्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. दीपक कुमार यादव द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्साधिकारी डा. सन्दीप कुमार गुप्ता ने की। प्रशिक्षण में ड्यूटी पर लगाए गए आशाओं, आशा संगिनियों और आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पहले बैच को पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण प्रक्रिया, बच्चों की निगरानी और अन्य संबंधित कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई। बी0पी0एम0 स्वप्निल गुप्ता और टीकाकरण अधिकारी श्री रामदीन यादव ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को पोलियो से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान, विश्व स्वास्थ्य संगठन के फील्ड मॉनिटर सुनील कुमार गुप्ता ने भी भाग लिया और

प्रशिक्षण में शामिल आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

उन्होंने पोलियो उन्मूलन की प्रक्रिया, तकनीकी जानकारी और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के संबंध में गंभीर चर्चा की। सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी अहम है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा पोलियो से बचाव के टीके से वंचित न रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 से अधिक आशाएं, आशा संगिनियाँ और आँगनवाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हुईं। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका को लेकर दृढ़ संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों को पोलियो दिवस के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही,आयोजकों ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पोलियो उन्मूलन के उद्देश्य को लेकर जागरूकता फैलाएं और सुनिश्चित करें कि टीकाकरण अभियान के दौरान कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages