नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा समेत तीन ने कराया नामांकन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा समेत तीन ने कराया नामांकन

भाजपा ने भी खोले पत्ते, विवेकानंद को उममीदवार बनाया

बांदा, के एस दुबे । नगर पंचायत बबेरू में अध्यक्ष पद के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ने सोमवार को नामांकन कराया। दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन कराते हुए चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं। अतर्रा में सभासद पद के लिए महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया है। बबेरू में सोमवार दोपहर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी वसदेईया यादव अपने समर्थकों के साथ गर्म जोशी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं नामांकन के समय बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, जिला

बबेरू में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने जातीं वसदेइया यादव

पंचायत सदस्य इन्द्रजीत, रजनी यादव, किरण यादव, किरण वर्मा, ज्ञान यादव अनूप यादव, छेदीलाल गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ नामांकन में शामिल रहे। वहीं इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार व मोहनलाल धुरिया ने भी अपना नामांकन करवाया है। आज एक और पर्चा खरीदा गया जानकारी अध्यक्ष पद के आरओ राजेश कुमार व एआरओ सुधीर कुमार ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव मे सपा से बसदेईया यादव ने नामांकन कराया व दो निर्दलीय लोगो ने नामांकन कराया गया पर्चे की बिक्री10 बजे से3 बजे तक खरीद जाते है, अतर्रा में नगर पालिका परिषद के सुदामापुरी वार्ड नंबर 4 की रिक्त सभासद सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने कांति देवी को अपना प्रत्याशी घोषित किया। सोमवार को कांति देवी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका सभागार में आरओ अखिल कुमार एआरओ अक्षय साहू को नामांकन पत्र सौंपा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages