हैप्पीनेस सेंटर का मुख्य कार्य जिंदगी के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करवाना है- डॉ.उमेश पालीवाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 22, 2024

हैप्पीनेस सेंटर का मुख्य कार्य जिंदगी के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करवाना है- डॉ.उमेश पालीवाल

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  हैप्पीनेस केंद्र संस्थापक एवं मुख्य मार्गदर्शक डॉ.उमेश पालीवाल ने कहा कि हर व्यक्ति दैनिक कार्यों में इतना उलझा है कि उसे अपने लिए सुकून भरा क्षण ही नहीं मिल पाता है और वह अपनी जिंदगी के वास्तविक उद्देश्यों से बहुत दूर हो जाता है जिसका नकारात्मक प्रभाव उसकी जिंदगी पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुस्कुराए कानपुर एवं आरोहम सीनियर सिटिजन होम के संयुक्त तत्वाधान में बिठूर में हैप्पीनेस सेंटर की स्थापना की गई है। हैप्पीनेस सेंटर संस्थापक एवं मुख्य मार्गदर्शक डॉ.सुधांशु राय ने कहा जिंदगी के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करना एवं नकारात्मक प्रभाव को दूर कर अपने और परिवार के लिए खुशी महसूस कराना ही हैप्पीनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य रहेगा। हैप्पीनेस सेंटर के प्रोग्राम डायरेक्टर राजेश ग्रोवर ने बताया


कि प्रत्येक रविवार को 11:30 से 1:30 बजे तक  मुस्कुराए कानपुर से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा अपनी कला के माध्यम से हैप्पीनेस होम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों एवं कानपुर के अन्य क्षेत्रों से आए नागरिकों को विभिन्न गतिविधियों द्वारा आत्मिक सुकून प्रदान करेंगे। स्वर सरिता के फाउंडर राजीव सक्सेना ने अपने साथ डॉ. उमेश पालीवाल, आदित्य पोद्दार एवं अन्य उपस्थितजनों को गाना गाने में सम्मिलित किया। इस अवसर पर एक विशेष सेशन के अंतर्गत डॉ.सुधांशु राय ने रिलेशनशिप बिल्डिंग पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर हैप्पीनेस केंद्र की सचिव डॉ.कविता अरोड़ा, बृजेश शर्मा, गोविंद दुबे, विजयपाल जैन, डॉ.मंजू जैन, आदित्य पोद्दार, राम शंकर दुबे, देवेंद्र सिंह, गौरी गुप्ता, जया शुक्ला, रश्मि, मुकेश राजपूत, शिव अवस्थी सहित वरिष्ठ जन एवं युवा मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages