सुगंधित तेलों की गुणवत्ता परीक्षण और इसकी मार्केटिंग में आवश्यकता के विषय में दी गई जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

सुगंधित तेलों की गुणवत्ता परीक्षण और इसकी मार्केटिंग में आवश्यकता के विषय में दी गई जानकारी

कानपुर, प्रदीप शर्मा । कानपुर देहात के सरवन खेड़ा ब्लॉक मुख्यालय में चल रहे तीन दिवसीय सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती,प्रसंस्करण एवं विपरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र ,कानपुर के प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंधित तेलों की गुणवत्ता परीक्षण और इसकी मार्केटिंग में आवश्यकता के विषय में जानकारी दी। समर सिंह भदौरिया ने लोगो द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में इंडस्ट्रियल  भ्रमण और इसका अनुभव प्राप्त करने के लिये  । ग्राम बरौर में लेमनग्रास की खेती कर रहे  आर के त्रिपाठी  के लेमनग्रास के खेत पर गए तथा उनके यहाँ स्थापित लेमनग्रास के तेल निकालने का


डिस्टिलेशन प्लांट भी सभी ने देखा तथा  राहुल त्रिपाठी और डॉ वाचस्पति राव ने सभी को लेमनग्रास डिस्टिलेशन के बारे में बतलाया।आर के त्रिपाठी ने सभी को लेमनग्रास कीपत्ती, तेल भेंट में दिया। साथ मे सभी को दस दस लेमनग्रास की स्लिप भी दी जिससे किसान इसको लगा भी सके। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 60 प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सरवन खेड़ा के क्षेत्र विकास अधिकारी  विमल सचान प्रेम कमल उत्तम, नवल कुमार , प्रफुल्ल उत्तम, विष्णु पाल सिंह,  अमन सिंह  राहुल त्रिपाठी, वाचस्पति राव आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages