अपर जिलाधिकारी ने की अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

अपर जिलाधिकारी ने की अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश के लिये प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी व नोडल अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा ने निर्देशित किया कि जनपद में तैनात सभी खण्ड शिक्षाधिकारी इस प्रवेश परीक्षा के लिए अपने विकासखण्ड में सभी पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों से प्रवेश के लिए आवेदन आगामी सात दिसम्बर 2025 तक कराएं। साथ ही विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मात्रा में पात्रों का आवेदन कराया जाए। सहायक श्रमायुक्त आर के गुप्ता ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, अछरौड़, बांदा में उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत बीती 29 नवम्बर 2021 के पूर्व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा-6 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 छात्रों एवं 70 छात्राओं) व कक्षा-9 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 छात्रा एवं 70 छात्राओं) के सापेक्ष अटल आवासीय विद्यालय, अछरौड़, बांदा में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। निःशुल्क आवेदन पत्र किसी भी


सामान्य कार्य दिवस में आगामी सात जनवरी 2025 तक प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे तक श्रम कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों व तीन अतिरिक्त फोटो के साथ आगामी सात जनवरी 2025 की सायं पांच बजे तक श्रम विभाग कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं। इस मौके पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सनत कुमार, खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर एनपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कर्वी अतुल दत्त तिवारी, खंड शिक्षाधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार, खंड शिक्षाधिकारी मानिकपुर मिथलेष कुमार, डीसी प्राथमिक शिक्षा पुष्पेन्द्र कुमार, प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी सौरभ सिंह, वरिठ सहायक मऊ सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages