कानपुर, प्रदीप शर्मा - श्री राम जानकी इंटर कॉलेज बिठूर के प्रबंधक सचिन सूबेदार एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर सर्वेश सिंह के निर्देशन में रविवार को विद्यालय के स्काउट छात्रों ने बिठूर स्थित गंगा तट के पत्थर घाट एवं महाकालेश्वर
मंदिर के आसपास सफाई के लिए श्रमदान किया। इस कार्यक्रम में स्काउट के छात्र सूर्या, वरुण, माधव, अर्जुन, आदर्श, अनुभव, सूर्यांश, मधुर, विवेक, हर्ष, विनायक, अमन, संकल्प और मयंक नेबढ़ चढ़कर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment