भाकियू अराजनैतिक ने दावतपुर मोड़ पर लगाई महापंचायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

भाकियू अराजनैतिक ने दावतपुर मोड़ पर लगाई महापंचायत

किसानों की समस्याओं पर अधिकारियों व पुलिस से की वार्ता 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां विकास खंड क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बा स्थित दावतपुर मोड के समीप भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम व प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सिंह चौहान के अलावा विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह चौहान रहे। संचालन सुनील कुमार गौतम ने किया। प्रेमनगर कस्बा के दावतपुर मोड़ पर आयोजित महापंचायत में किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की हर समस्याएं अपनी समस्याएं हैं। इसे हरसंभव संबंधित विभाग के अधिकारियों से सुलझाई जाएगी और यदि आवश्यकता पड़ेगी तो महापंचायत के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। महापंचायत

दावतपुर मोड़ पर महापंचायत लगाए भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।

में प्रदीप सिंह चौहान ने क्षेत्र से आए सैकड़ो किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए कहा कि किसानों की बिजली से संबंधित शिकायतों को क्षेत्रीय विद्युत जेई गुलाब चंद्र और एसडीओ दीपक से वार्ता कर समस्याओं को शीघ्र निस्तारित किए जाने पर बल दिया। साथ ही पुलिस से संबंधित शिकायतों पर सुल्तानपुर घोष पुलिस से मिलकर वार्ता की। आपूर्ति विभाग से जुड़ी शिकायतों पर आपूर्ति निरीक्षक भास्कर मिश्रा से शीघ्र निस्तारण करने को कहा। नायब तहसीलदार ऐरायां से कृषि से संबंधित शिकायत को शीघ्र निस्तारण करने की बात कही गई। इस मौके पर तहसील मीडिया प्रभारी सुनील कुमार गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, गोरेलाल सरोज, अर्जुन सिंह पटेल, रामजीत पटेल कोडारवर प्रधान सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages