जरूरतमंदों की सहायता कर मुस्कराने की वजह बनें : ज्ञानेन्द्र
फतेहपुर, मो. शमशाद । मानव सेवा की तरफ बढ़ते हुए कदम के रूप में युवा विकास समिति परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलवां कस्बे पर नेकी की दीवार बनाई गई। जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने नेकी की दीवार पर कपडे टांग कर किया। उन्होने संस्था की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नेकी की दीवार समाज के गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित होगी। समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगों
नेकी की दीवार शुरू करते प्रदेश अध्यक्ष। |
का सहयोग बना रहे। इसी सोच के साथ इसकी शुरूआत की जा रही है क्योंकि गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने से कोई कमी नहीं आती है। प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने समाज के सभी वर्गों से यह अपील किया कि इस नेकी की दीवार के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आकर किसी की मुस्कराने की वजह बने, क्योंकि रोये हुए को हंसाने से बड़ा पुण्य का काम इस धरा पर कोई नहीं है। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजयदत्त द्विवेदी, नगर अध्यक्ष आफताब, अंकित अग्निहोत्री, मुकेश कुमार, राजू, विकास, ऋषिकेश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment