चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के जारी अभियान में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा हारुन रशीद खां की टीम ने गया प्रसाद अनुरागी पुत्र स्व पुन्ना रौली कल्याणपुर भरतकूप को एक सफेद बोरी में दो किलो तीन सौ ग्राम
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। |
हरा गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना भरतकूप मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। टीम में दरोगा हारुन रशीद खां, सिपाही अखिलेश तोमर व नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment