बांदा, के एस दुबे । गिरवां थाना पुलिस ने विभिन्न अभियोगों में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार वारंटियों में नवल किशोर पुत्र रामस्वरुप धोबी निवासी पहाडपुर गिरवां, धीरु तिवारी पुत्र कुलदीप तिवारी
पुलिस गिरफ्त में वारंटी नवल व धीरू। |
निवासी नाई गिरवां शामिल हैं। निरोधात्मक कार्रवाई में राजेश राजपूत निवासी प्रेमपुर, दिवाकर उर्फ बच्चा राजपूत निवासी प्रेमपुर, देवनारायण उर्फ बुद्धा पुत्र रामनरेश निवासी अर्जुनाह, विकास पुत्र प्रेमनारायण निवासी अर्जुनाह, सुमन पत्नी प्रेमनारायण निवासी अर्जुनाह, लाला उर्फ कमलेश पुत्र रामदास निवासी अर्जुनाह, पप्पु पुत्र रामदास निवासी अर्जुनाह थाना गिरवां को गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय में पेश किया गया।
No comments:
Post a Comment