पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने प्रयास, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने प्रयास, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

टिकारी गांव के समीप हुई मुठभेड़ में एक शातिर घायल

तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल समेत एक सेन्ट्रो कार बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकारी मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान शातिरों ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया पुलिस ने घेराबंदी कर ली तो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक शातिर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर घायल को नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भेजा। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल समेत एक सेन्ट्रो कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपराध व अपराधियों, टॉप टेन अपराधियों, माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक खागा बृजमोहन राय के निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग टीम व खागा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम शनिवार को थाना सुल्तानपुर घोष

घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ खागा बृजमोहन राय।

पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/2024 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के वांछित 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त की तलाश में खागा कोतवाली क्षेत्र के टिकारी गांव मोड़ के समीप चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सेन्ट्रो कार से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करने पर अपने आपको घिरता देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त मो0 इरशाद पुत्र चांदबाबू निवासी ग्राम भीता मजरे बभनपुर थाना ऊचांहार जनपद रायबरेली के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी हरदो भेजा। अभियुक्त नौशाद कुजडा पुत्र जुल्फिकार निवासी कुवंरपुर थाना मलवां को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 900 रुपये, दो मोबाइल फोन व एक सेन्ट्रो कार बरामद की गई। पुलिस ने स्थानीय थाना खागा पर मु0अ0सं0 363/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग मो0 इराशाद व नौशाद कुजडा के खिलाफ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलिजेंस विंग टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल हरीश कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, राजकुमार के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा, उ0नि0 प्रवीण यादव, सत्यप्रकाश पाठक, उ0नि0 प्रशि0 बिन्देश कुमार गिरि, उ0नि0 प्रशि0 सौरभ सरोज, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, कमलेश राजभर के अलावा सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages