जिला सूचना कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

जिला सूचना कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में चार करोड़ 84 लाख 55 हजार की लागत से बन रहे तीन मंजिला सूचना संकुल भवन का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने औचक निरीक्षण किया। सोमवार को जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने डीएम को बताया कि कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड बुन्देलखण्ड- 2, आवास विकास परिषद बांदा को फरवरी माह में दो करोड़ 42 लाख 27 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किश्त दी गई हैै। कार्यदायी संस्था मई 2025 तक कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गयी है। जिलाधिकारी को मौके पर कार्य की प्रगति ठीक न होने व मानक अनुसार सामग्री का उपयोग न होने पर नराजगी जताते हुए अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांचकर रिर्पोट देने के निर्देश दिये। डीएम ने कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता व अवर अभियंता मौजूद न होने पर नराजगी जताई।

निर्देश देते डीएम।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान मौके पर देखा कि गिट्टी, सीमेंट, सरिया आदि मटेरियल निर्माणाधीन संकुल भवन में प्रयोग हो रहे हैं। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियंता आवास विकास परिषद बांदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि जो शासन ने मानक निर्धारित किया है, उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें। किसी प्रकार की मानक की अनदेखी न हो। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages