नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट चैलेंज कप शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट चैलेंज कप शुरू

रीवा ने प्रयागराज को हराया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप 2024 का भव्य उद्घाटन रविवार को दीनदयाल परिसर के सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में हुआ। राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पं दीनदयाल उपाध्याय व नानाजी देशमुख के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। टूर्नामेंट 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। देशभर की प्रमुख टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। रविवार को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व अध्यक्ष पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र रहे। विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ भरत मिश्रा, जगद्गुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर चंद्र पांडेय व सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डॉ बीके जैन मौजूद रहे।

 शुभारम्भ में मौजूद मुख्य अतिथि।

समारोह बाद पहला मुकाबला रीवा व प्रयागराज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा की टीम ने 20 ओवर में 147 रन बनाए। पुष्पेंद्र (35) व मनीष (25) ने योगदान दिया, जबकि प्रयागराज के गेंदबाज अमन ने तीन विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया। 148 रनों का पीक्षा करते हुए प्रयागराज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। रीवा के गेंदबाज शुभम गुप्ता में चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए। रीवा ने 23 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच का संचालन शिवाकांत द्विवेदी व रोशन सेन ने बतौर अंपायर किया। कमेट्री सर्वेश निगम ने की। स्कोरिंग की जिम्मेदारी शशि भूषण सिंह ने निभाई। चित्रकूट चैलेंज कप के पहले दिन का मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक रहा। टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों व दर्शकों में भारी उत्साह है। अगले दौर के मैचों में भी इसी तरह के रोमांच की उम्मीद है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages