विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों ने काटा केक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों ने काटा केक

फतेहपुर, मो. शमशाद । कल्याणपुर विकलांग जन समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मंगलवार को विश्व विकलांग दिवस मनाया। तत्पश्चात केक काटकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए विश्व विकलांग दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। विकास भवन स्थित मंदिर परिसर में विश्व विकलांग दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में खुर्शीद अहमद मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेश कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अहमद ने कहा कि 1976 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1981 को विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया। इसने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य योजना बनाने का आह्वान किया। जिसमें अवसरों की समानता, पुनर्वास और

शिव मंदिर में केक काटकर विश्व विकलांग दिवस मनाते दिव्यांग।

विकलांगता की रोकथाम पर जोर दिया। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग वर्ष का विषय पूर्ण भागीदारी और समानता था, जिसे विकलांग व्यक्तियों के अपने समाज के जीवन और विकास में पूर्ण रूप से भाग लेने, अन्य नागरिकों के समान जीवन स्थितियों का आनंद लेने तथा सामाजिक-आर्थिक विकास के परिणामस्वरूप बेहतर स्थितियों में समान हिस्सेदारी के अधिकार के रूप में परिभाषित किया गया था। इस मौके पर शोभालाल, ताज मोहम्मद, लवकुश सिंह, मोईद उर्रहमान उर्फ शीबू, राकेश, मान सिंह, रतिपाल, आरती भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages