मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ-मानिकपुर पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने बताया कि उनकी व उनके परिजनों की हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें कथित तौर पर उनकी हत्या की योजना का जिक्र है। आनंद शुक्ला ने इस मामले में कहा कि जो लोग राजनीति से खत्म नहीं कर पा रहे हैं, वे अब जान से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। ये ऑडियो पिछले महीने नवंबर में एक कार्यकर्ता से
पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला। |
मिला था। सीएम योगी आदित्यनाथ व उप्र के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में पत्र व ऑडियो सौंपा था। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने इसे सार्वजनिक करना जरूरी समझा। ऑडियो क्लिप में उनकी हत्या की बात की जा रही है। उन्हें राजनीति से हटाने के लिए जान से मारने की योजना बनाई गई है। कहा कि वह डरने या झुकने वाले नहीं हैं। इस बयान से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। जनता व कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment