हाईवे किनारे बने सेंट मैरी स्कूल ने मांगा अंडरपास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

हाईवे किनारे बने सेंट मैरी स्कूल ने मांगा अंडरपास

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । नेशनल हाईवे-2 पर बने सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर हमें भी रास्ता दो की आवाज उठाई। तत्पश्चात विद्यालय प्रशासन ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजकर महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग को पूरा किए जाने की मांग की। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडगरी को भेजे गए ज्ञापन में विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि यह विद्यालय एनएच-2 के किनारे स्थित है। जहां लगभग 1800 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं। बताया कि एनएच-2 पर लगातार भारी व तेज गति वाला यातायात चलता है। जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सड़क पार करना

हमें भी रास्ता दो के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अंडरपास की मांग करते बच्चे।

अत्यधिक खतरनाक हो जाता है। कई बच्चे साइकिल से स्कूल आते हैं और हाईवे पार करते समय उन्हें बड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त स्कूल बसों को अंडरपास न होने के कारण लगभग दो किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है जिससे विद्यार्थियों के समय व ऊर्जा की बर्बादी होती है। यदि स्कूल के पास एक अंडरपास बनाया जाए तो यह केवल साइकिल से आने वलो बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि स्कूल बसों के लिए भी सीधा और सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगा। यह कदम बच्चों के समय की बचत और उनकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होने केंद्रीय मंत्री से मांग किया कि विद्यालय के पास जल्द से जल्द अंडरपास निर्माण की योजना बनाई जाए। यह न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के एक सकारात्मक और आवश्यक सुधार होगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages