कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ पेंशनर दिवस
बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को पेंशन दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का गंभीरता के साथ समाधन किया जाए। सीडीओ ने कहा कि कि एक दिन हम सभी को सेवानिवृत्त होना है, इसलिए पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। बैठक ने जिलाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं के संबंध ने समस्त कार्यालयों को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, उनके द्वारा पेंशनरा संगठों के प्रतिनिधियों शान्त्र ओडाकार तथा सन्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये गए कि पेंशनरों की समस्याओं का प्राथनिकता पर समाधान कराया जाये। उनके चिकित्ता संबंधी दावों का अधिकतम एक सप्ताह ने निस्तारण किया जाये। उनके द्वारा पेंशनरों को आश्वस्त किया गया कि जनपद प्रशासन पेंशनरो कि समस्याओ के प्रति संवेदनशील है। मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने सम्बोधन ने कहा गया कि एक दिन हन समी को सेवानिवृत्त होना है। पेंशनरो की समस्याओं को इन सभी को तत्काल निराकरण के प्रयास किए जाने चाहिए। उनके द्वारा बैठक ने विभिन्न पेंशनर
कलेक्ट्रेट में बैठक को संबोधित करते डीएम। |
संगठनो पेंशनरो द्वारा उठाई गयो समस्याजो के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। बैठक में वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नरेंद्र कुमार वित्त व लेखाधिकारी बेतिक माध्यनिक शिक्षा विनोद कुनार, मुख्य कोषाधिकारी राजा बाबू बाजपेयी अध्यक्ष सिविल पेंशनर परिषद, जिला शाखा बांदा कन्हैया लाल दीक्षित अध्यक्ष 300 प्रायनिक शिक्षक कल्याण परिषद जिला शाखा, ओपी शुक्ला, मण्डलीय संगठन मंत्री सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर प्रयोतिज्यन जिला शाखा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त काफी संख्या ने पेंशनर तथा संगठनो के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अंत ने मुख्य कोषाधिकारी ने आए हुये तभी अधिकारियों, पेंशनरों, प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। कहा गया कि पेंशनरों को कोषागार संबंधी किसी भो प्रकार कि समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क सकते हैं।
No comments:
Post a Comment