पूरी निष्पक्षता और कुशलता से पूरा करें मतगणना कार्य : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

पूरी निष्पक्षता और कुशलता से पूरा करें मतगणना कार्य : एडीएम

नगर निकाय उप निर्वाचन को लेकर मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

बांदा, के एस दुबे । उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय उप निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता एवं कुशलता के साथ संपन्न करें। नगर निकाय उप निर्वाचन की मतगणना 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे बबेरू के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज, बबेरू और बांदा की नगर पालिका परिषद व अतर्रा की नगर पालिका परिषद अतर्रा में की जाएगी। मतगणना के लिए लगाये गये मतगणना कार्मिक गणना के प्रारंभ होने से पूर्व अपनी ड्यूटी

बैठक को संबोधित करते एडीएम

स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाइल नहीं ले जाएंगे, मतगणना में एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित तीन गणना सहायक रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतगणना कार्मिक अपने कार्यों को ठीक प्रकार से समझ लें। मतगणना के लिए सदस्य और अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग प्रत्याशीयों के 50-50 मतपत्रों के बंडल बनाकर प्रत्याशीवार गणना की जाएगी। उन्होंने 18 दिसंबर तक मतगणना एजेंट संबंधित प्रत्याशियों को सूचना देकर बनाए जाने के निर्देश दिए इसके साथ ही प्रत्याशियों को भी अवगत कराया कि वह अपने-अपने मतगणना एजेंट को नियुक्त करते हुए 18 दिसंबर तक संबंधित मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफिसर
प्रशिक्षण में मौजूद कर्मचारी।

से परिचय पत्र बनवा लें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों मतगणना प्रक्रिया से पूर्व मतपेटिका सील को चेक करने के साथ मत पत्रलेखा का मिलान अवश्य कर लें। मतगणना के लिए जाने से पूर्व मतगणना सामग्री और प्रपत्रों को अवश्य चेक करें। मतगणना के समय उम्मीदवार या उसका निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता में से एक समय में कोई एक व्यक्ति ही प्रत्येक मतगणना टेबल पर रह सकता है। मतगणना की सूचना आवश्यक प्रपत्रों पर समय-समय पर अंकित करें, मतगणना प्रशिक्षण में मतगणना कार्मिकों को विस्तृत रूप से जानकारी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages