कानपुर, प्रदीप शर्मा - विश्व ध्यान दिवस कार्यशाला के तृतीय समापन दिवस के अवसर पर केशव मधुवन वाटिका,केशव नगर में हार्टफुल्नेस श्री रामचंद्र मिशन संस्था द्वारा त्रिदिवसीय ध्यान समापन शिविर में ध्यान प्रार्थना करने के विधि,समय एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ध्यान प्रशिक्षक श्री एस पी सिंह, डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह व श्याम अवस्थी ने बताया कि यही वह विद्या से जिसके माध्यम से ईश्वर से सीधे जुड़ा जा सकता है।ध्यान के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान, मानसिक शांति एवं आत्मबल में वृद्धि होती है। समिति के महा सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि ध्यान से अलौकिक शांति व दिव्य आनंद की अनुभूति होती है।महासचि ने आए हुए सभी पशिक्षकों का
अंगवस्त्र पहना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही त्रिदिवसीय ध्यान कार्यशाला आयोजित करने के लिए आभार व धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उपस्थित सभी योगीजनों ने नित्य ध्यान साधना करने का व्रत भी लिया।ध्यान केन्द्र की प्रशिक्षिका सीमा व प्रमोद शुक्ला ने शिविर आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई उनके प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की गई । शिविर में योग शिक्षक श्याम बिहारी शर्मा, श्रीराम उत्तम,रोशन लाल वर्मा, वी के दीक्षित, प्रदीप त्रिपाठी, राधा कृष्ण त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, बी के तिवारी, चन्द्र भूषण मिश्रा, किशोर कुमार,पंकज अग्रवाल,संजय श्रीवास्तव, कप्तान सिंह, सीमा शुक्ला,जयंती बाजपेई, आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment