ग्रामीणों ने दबंगों पर लगाया गांजा बेंचने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

ग्रामीणों ने दबंगों पर लगाया गांजा बेंचने का आरोप

डीएम कार्यालय का घेराव कर नशीला पदार्थ दुकान हटाने की मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बिजहना कोलन गांव में नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने गांव के दबंग भोला पटेल पर आरोप लगाया कि वह गांव के बीचों-बीच दुकान खोलकर गांजा व शराब जैसे नशीले पदार्थ बेचता है। ग्रामीणों ने कहा कि दुकान के चलते गांव में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। इससे महिलाओं व बच्चों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। आये दिन नशे की हालत में इन लोगों ने अश्लील हरकतें व गाली-गलौज की घटनायें होती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले इस मामले की

 डीएम कार्यालय के बाहर खडे ग्रामीण।

शिकायत बेहिलपुरवा थाने में की थी। पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय शिकायत करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इससे आहत होकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण, महिलायें व पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए गांव के बीच से नशीले पदार्थ बेचने वाली दुकान को हटाने व दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे इस माहौल में बड़े हो रहे हैं। दबंग भोला पटेल का आतंक इतना है कि कोई भी उसके खिलाफ खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages