पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

तीन चोरी का खुलासा कर लाखों के सामान बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर एसओजी व कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए दीपक गुरु व भानू प्रताप उर्फ लल्ला मिश्रा नामक दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लाइसेंसी डबल बैरल गन, कारतूस, 1.5 लाख रुपये के आभूषण व नकदी बरामद की। चोरी में पकड़े गये आरोपी दीपक गुरु पुत्र रामफल कछार पुरवा मजरा कोल गदहिया व भानू प्रताप उर्फ लल्ला मिश्रा पुत्र राम कृपाल मिश्रा सूफा थाना चरखारी महोबा को दबोचा। चोर के पास एक लाइसेंसी डबल बैरल गन, पांच जिंदा कारतूस (12 बोर), चांदी व पीतल के आभूषण लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पायल, मंगलसूत्र, ओम लॉकेट, चूड़ियां, बिछिया, एक हजार नकदी बरामद किया।

 प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी।

आरोपियों दीपक गुरु व भानू प्रताप पर पहले कई गंभीर मामले दर्ज हैं। चोरी, गैंगस्टर एक्ट व अन्य अपराध शामिल है। पुलिस की पूंछताछ में आरोपियों ने कबूल कि पिछले चार महीनों में फौजियों के घर में चोरी की थी। वहीं कई अन्य वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि अगस्त महीने में उन्होंने दो घरों में ताले तोड़कर बंदूक, नकदी व आभूषण चुराये थे। इसके अलावा दो महीने पहले कर्वीमाफी के एक अन्य घर से आभूषण व  नकदी चुराई थी। चोरी के सामान को आपस में बांटने के बाद कुछ आभूषणों को उन्होंने बेचने की बात कबूली। आरोपियों को सोमवार को सवेेरे छह बजे बंधोइन बंाध  पुलिया के पास चबूतरे से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसओजी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, दीवान नीतेश समाधिया, सिपाही ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह, पवन राजपूत व कोतवाली कर्वी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध लाखन सिंह, उपनिरीक्षक अंशुल कुमार, सिपाही बहोरन, विनीत पांडेय, चालक कुलदीप द्विवेदी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages