पांच दिवसीय परीक्षा में पहुंचे परीक्षार्थी, दिया इम्तिहान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 11, 2024

पांच दिवसीय परीक्षा में पहुंचे परीक्षार्थी, दिया इम्तिहान

नरैनी, के एस दुबे । नेशनल स्किल डेवलमेंट कारपोरेशन प्रशिक्षण केन्द्र में एनएसडीसी डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन नर्सिंग असिस्टैंट की पांच दिवसीय परिक्षा एनएसडीसीटीसी अतर्रा पैरामेडिकल वोकेशनल इंस्टीट्यूट पर सम्पन्न हुई इंस्टीट्यूट डायरेक्टर डा. रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि बहुत जल्द ही इंस्टीट्यूट के रोजगार पर कोर्स बुन्देलखण्ड़ विश्वविद्मालय से सम्बद्ध महाविद्मालयों में वोकेशनल/स्किल पाठ्यक्रम संचालित होंगे । प्राचार्य डा. डीसी गुप्ता सीताराम समर्पण महाविद्मालय नरैनी बताते है कि शासन की मंशानुरूप विश्वविद्मालय को कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिकल वोकेशनल इंस्टीट्यूट के पाठ्यक्रम एप्रूवल के लिये विश्वविद्मालय भेजा गया है अनुमति मिलते ही रोजगार

परीक्षा देते हुए अभ्यर्थी

परक पाठ्यक्रम छात्र-छात्रा पढ़ सकेंगे प्रस्तावित पाठ्यक्रम विश्वविद्मालय के एक जिला एक उत्पाद के अतिरिक्त सेमेस्टरवार मेडिकल लैब असिस्टेंट ओटी असिस्टैंट नर्सिंग सिस्टैंट डायटीशियन असिस्टैंट डायबटीज एजुकेटर ऑप्टोमेट्री असिस्टेंट डेंटल असिस्टेंट एक्स-रे असिस्टेंट चाइल्ड केयर एजुकेशन योगा एण्ड नैचुरोपैथी ब्यूटी एण्ड कास्मेटोलाॅजी फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री कम्यूटर शिक्षा में कौशल प्राप्त कर सकेंगे जिससे स्थानीय हेल्थकेयर सेक्टर पर रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages