ग्रामीण खेल लीग के तहत सत्यनारायण इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन
तिंदवारी, के एस दुबे । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत सत्यनारायण इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत सत्यनारायण इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सत्यनारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की आयोजित की गईं जिनमें
कबड्डी के दौरान जोर आजमाइश करते खिलाड़ी। |
बॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं हुईं। कबड्डी में छिरहुंटा की टीम, बॉलीबॉल में सत्यनारायण इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी, 100 मीटर दौड़ में विजय पटेल एवं राखी प्रथम, 200,800 मीटर दौड़ में जननायक प्रथम, 400 मीटर दौड़ में सुमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र तिंदवारी के बच्चों ने अपना दमखम दिखाया । कार्यक्रम के समापन पर ब्लॉक प्रमुख रजनी अजय प्रताप सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत एवं उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में आदित्य पटेल युवा कल्याण अधिकारी, सूरज पटेल, आशीष कुमार , श्यामबाबू, सुनील पटेल, शैलेंद्र पाल ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment