बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ के मध्य हुआ अनुबंध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 12, 2024

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ के मध्य हुआ अनुबंध

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

वरिष्ठ पत्रकार 

शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एक, फ़ैकल्टि ऑफ इंजीन्यरिंग ,इंटीग्रल यूनिवरसिटि,लखनऊ और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग एंड टेक्नालजी ,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,झाँसी ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह एवं इंटीग्रल यूनिवरसिटि,लखनऊ से प्रोफेसर सलमान अख्तर एवं डॉ पुनीत कुमार सिंह की उपस्थिति में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने सवासर पर कहा कि उच्च शिक्षा का आयाम बदल रहा है। एकल प्रयास की जगह संयुक्त प्रयास आवश्यक है। किस प्रकार के अनुबंध दोनों संस्थाओं के शैक्षणिक विकास के लिए उपयोगी है। कुलसची विनय कुमार सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को न्यायिक ए प्लस प्लस ग्रेड दिलाने में विगत हुए अनुबंधों एवं उनमें सक्रियता का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय आज उत्तर प्रदेश के अग्रणी विश्वविद्यालय में एक है। इंटीग्रल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधित्व द्वारा इस अवसर पर कुलपति कुलसचिव को स्मृति चंद्र प्रदान किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलपति एवं कुलसचिव ने चितेरी कला युक्त वस्त्र पहनकर अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एम एम सिंह,विभिन्न विभागो के समन्वयक डॉ शुभांगी निगम, प्रियंका पांडे, इकरूप वर्मा, महेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र वर्मा  उपस्थिति रहे।  


एमओयू में उल्लिखित सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं:

विशिष्ट क्षेत्रों/रुचि के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं

संकाय और छात्र विनिमय कार्यक्रम

सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशालाओं का आयोजन

शैक्षणिक संसाधनों और सुविधाओं तक साझा पहुंच

शैक्षणिक पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सहयोगात्मक विकास


दोनों संस्थानों ने इस सहयोग एवं भविष्य की संभावनाओं के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। साथ ही समान रूप से इस साझेदारी के माध्यम से पारस्परिक लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages