एंबिशन पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

एंबिशन पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

छात्र-छात्राओं ने माडल बनाकर किए प्रदर्शित

फतेहपुर, मो. शमशाद । एंबिशन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व नो आयल नो फायर आधारित विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम में अजवां वार्ड के सभासद विवेक कुमार यादव, ज्वालागंज वार्ड के सभासद मोहम्मद आफताब, अरबपुर वार्ड के पूर्व सदस्य धीरज कुमार, बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट शामिल हुए। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सौरमंडल, गगनयान, पवन चक्की, हृदय, सौर ऊर्जा, पर्यावरण सुरक्षा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। साथ ही साथ नो आयल नो फायर आधारित विभिन्न व्यंजनों की अलग से प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस

एंबिशन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि व प्रबंधक।

आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के बनाये मॉडल और उनकी प्रतिभा की सराहना की और साथ ही साथ उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए, विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। विद्यालय के प्रबंधक दिलशाद अहमद ने कहा कि विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी उर्जा लगाएं। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इस मौके पर आदिल अहमद, कमल बिहारी, डा. आदिल आलम, मिस्बाहुल हक, प्रिंसिपल आरती सोनी के अलावा शिक्षकों में पूजा सोनी, शगुफ्ता परवीन, पारुल कश्यप, समाना जहरा, सूबिया शेख, जैस्मिन, अरीबा शेख, पूनम पटेल, तनु मोगरे, श्रद्धा मिश्रा, सानिया आफरीन व शानी शकील आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages