साढ़े सात बीघा जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 12, 2024

साढ़े सात बीघा जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए

जेडीयू नेता ने पीड़ित परिवार के साथ आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

बांदा, के एस दुबे । चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव में कूटरचित दस्तावेज तैयार कराते हुए दबंगों ने लगभग साढे़ सात बीघा जमीन पर कब्जा दावा ठोंका है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष प्रकोष्ठ यूपी नेता ने पीड़ित परिवार के साथ गुरुवार को आयुक्त को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अतरहट के एक गरीब परिवार की 1.749 हेक्टेयर भूमि पर कथित ताकतवर दबंगों द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पीड़ित परिवार की मुखिया शालिनी सिंह पटेल ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की। मृतक काश्तकार गोला पुत्र लाले की मृत्यु को 22 वर्ष बीत चुके हैं। इसके बावजूद, दबंगों ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से इस जमीन का मालिकाना हक अपने नाम करवा लिया। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक के राजस्व अभिलेख यह स्पष्ट करते हैं कि

आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपती जेडीयू नेता शालिनी।

गोला की मृत्यु के बाद उनकी जमीन उनके असली वारिसानों के नाम पर ही दर्ज रही। पीड़िता के अनुसार, उपजिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पैलानी ने दबंगों के पक्ष में फैसला देते हुए जमीन का मालिकाना हक उन्हें दे दिया। यह फैसला न केवल संदिग्ध है बल्कि सभी नियमों और कानूनों का उल्लंघन करता प्रतीत होता है। शालिनी पटेल ने एसडीएम पैलानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शासन, राजस्व परिषद और कानून की परवाह किए बिना गलत तरीके से फैसला सुनाया। पीड़ित परिवार ने आयुक्त के न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। उनका कहना है कि एसडीएम द्वारा पारित आदेश न्यायोचित नहीं है और यह फैसले पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है। अधिकारियों की निष्क्रियता और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने आमरण अनशन पर बैठने और आत्मदाह तक की चेतावनी दी है। जेडीयू ने अपने ज्ञापन में आग्रह किया है कि अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर इस अवैध कार्य में शामिल अधिकारियों को दंडित किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि वह अभिलेखों की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार ने जल्द न्याय की उम्मीद जताई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages