सिमौनीधाम में तीन दिवस लगाई जाएगी किसान मेला प्रदर्शनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 12, 2024

सिमौनीधाम में तीन दिवस लगाई जाएगी किसान मेला प्रदर्शनी

सीडीओ ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 14 की शाम तक लगा दिए जाएं स्टॉल

बांदा, के एस दुबे । सिमौनीधाम मेले में एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक होगा। इस दौरान तकनीकी ज्ञानवर्धन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि, कृषि रक्षा, मृदा परीक्षण, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, खाद्य एवं फल संरक्षण केन्द्र, दुग्ध विकास, इपको, जैविक उत्पाद, मण्डी परिषद, नाबार्ड, बैंकर्स, यूपी एग्रो, भूमि संरक्षण अनुभाग, नेडा, स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे।

सिमौनीधाम परिसर निरीक्षण के दौरान बातचीत करते सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य।

मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने बताया कि अपने विभाग से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी सहित मेला, प्रदर्शनी में भाग लें और सभी विभागाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित कर लें कि सभी स्टॉल 14 दिसंबर की शाम तक लग जाएं। जोन स्तरीय किसान मेले में कृषकों को दलहन-तिलहन फसलों की उन्नत खेती, फसल सुरक्षा, औषधीय खेती, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पशुपालन, महिला सशक्तीकरण एवं कृषि से सम्बन्धित समसामयिक जानकारी कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा दी जायेगी। कृषि वैज्ञानिकों के आवागमन के लिए वाहन की व्यवस्था उप कृषि निदेशक द्वारा की जायेगी। उपरोक्त मेला, प्रदर्शनी में प्रत्येक उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक न्याय पंचायत से टीएसी, बीटीएम और एटीएम द्वारा प्रत्येक दिन चयनित 15-15 प्रगतिशील कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages