सेवा भारती ने लगाया नेत्र परीक्षण शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 11, 2024

सेवा भारती ने लगाया नेत्र परीक्षण शिविर

21 वृद्धों के मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन: शिवहरे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सेवा भारती जिला इकाई ने गणेश बाग के पास विनायकपुर स्थित वृद्धजन आश्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर लगाया। शिविर में मौजूद 110 वृद्धजनों में 41 लोग नेत्र में होने वाली समस्याओं से प्रभावित मिले। 21 लोगों को मोतियाबिंद होने पर आंखों के ऑपरेशन को चिन्हित किया। शेष लोगों को मौके में आई ड्रॉप व दवाई बांटी। बुधवार को सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि वृद्धजन आश्रम में बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। अपने घर के बड़े बुजुर्गों को इस तरह से बेसहारा छोड़ना अपराध से कम नहीं है। सभी लोगों से अपील किया कि बुजुर्गों को अपने साथ रखकर सेवा करें। आंख रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार आर्या ने सभी लोगों का कुशलता से निरीक्षण कर

 निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर।

निर्धारित दिन में ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इससे वृद्धजनों को होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। डॉ अरुण कुमार ने सेवा भारती के कार्यों की प्रशंसा कर कहा कि ये क्रम टूटने न पाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया ने वृद्धजन आश्रम में सेवा भारती ने कहा कि बुजुर्गों का हाल-चाल लेने को सेवा भारती का एक परिवार मिल गया है। कार्यक्रम में सेवा भारती के जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे, जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ अरुण कुमार आर्या, धर्मेंद्र सिंह फार्मासिस्ट, वृद्धजन आश्रम के सभी वृद्धजन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages