धर्मांतरण रोकने व सनातन वेद प्रचार हेतु किया यज्ञ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 29, 2024

धर्मांतरण रोकने व सनातन वेद प्रचार हेतु किया यज्ञ

फतेहपुर, मो. शमशाद । रविवार को शहर के महर्षि कॉलोनी में अग्नि समाज संगठन ने सनातन वेद प्रचार करने व धोखाधड़ी के माध्यम से हो रहे धर्मांतरणों को रोकने के उद्देश्य से एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में विभिन्न जातियों व समुदायों से जुड़े 50 से अधिक परिवारों ने भाग लिया। इसमें मुस्लिम परिवारों ने भी सहभागिता निभाई। यज्ञ का समापन सनातन धर्म की जय के जयघोष के साथ हुआ। संचालन शुभम राजपूत ने किया। जिन्होंने प्रतिभागियों को सनातन धर्म से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने लोगों से मांस, शराब व अश्लील सामग्री से

महर्षि कालोनी में यज्ञ करते अग्नि समाज संगठन के लोग।

दूर रहने का संकल्प लेने की अपील की। यज्ञ में भाग लेने वाले सभी लोगों ने सनातन धर्म के सिद्धांतों व जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया। एक प्रतिभागी ने कहा कि आज मेरी आंखें सनातन वेद ज्ञान और मूल्यों की शक्ति के प्रति खुल गईं। हम किसी और के मत की तरफ़ नहीं जाएंगे। इस मौके पर अभिजीत राजपूत, आलोक राजपूत, ईशु राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages