आज सख्ती के साथ हटाया जाएगा अतिक्रमण, दी गई चेतावनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

आज सख्ती के साथ हटाया जाएगा अतिक्रमण, दी गई चेतावनी

खुद अतिक्रमण न हटाने वाले अपने नुकसान के होंगे जिम्मेदार

नरैनी, के एस दुबे । मर्ज बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की। कुछ ऐसा ही हाल है अतिक्रमण का। प्रशासन एक तरफ अतिक्रमण हटाता है और दूसरी तरफ अतिक्रमण की बेल फिर से फूट जाती है। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पंचायत व राजस्व विभाग की टीम ने आज कालिंजर रोड पर पहुंचकर चौराहे से चिन्हिकरण किया गया। चेतावनी दी कि स्वत: अतिक्रमण हटा ले अन्यथा जेसीबी मशीन से शनिवार को बल पूर्वक हटवाया जायेगा। ज्ञात हो कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर विगत दिनों पूर्व तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने व्यापारियों के साथ बैठक ली थी जिसमें शुक्रवार को अतिक्रमण वाले स्थानों का चिन्हीकरण किए जाने

कालिंजर रोड में अतिक्रमणकारियों को हिदायत देते अधिकारी।

के आदेश दिया था उसी क्रम में आज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह व नायब तहसीलदार यशपाल यादव, सदर लेखपाल लालमन सिंह सहित नगर पंचायत की टीम ने मुख्य चौराहे से कालिंजर मार्ग तक कलई डालकर चिन्हीकरण किया है अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों को हिदायत दी गई कि नाले के अंदर ही अपनी-अपनी दुकान लगाये आज नाले के बाहर किए गए अतिक्रमण को स्वतः हटा ले अन्यथा शनिवार को जेसीबी के द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। यह भी कहा गया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाले नुकसान का अतिक्रमणकारी खुद ही जिम्मेदार होंगे। कहा कि अतिक्रमण किसी दशा में नहीं होने दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages