चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में पुलिस ने ग्राम पतौड़ा में हुई भैंस चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया व कब्जे से 9410 रुपये बरामद किए। घटना की सूचना सभापति यादव ने पुलिस को दी थी, बताया कि चार भैंसें चोरी कर ली गईं थीं। इस संबंध में भरतकूप थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। भरतकूप थानाप्रभारी के मार्गदर्शन में दारोगा अभिषेक सिंह व उनकी टीम ने तीन आरोपियों शाहरुख
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
(बदौसा, जनपद बांदा), सलमान (बदौसा, जनपद बांदा) व अजय (रौली कल्याणपुर, जनपद चित्रकूट) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास चोरी की भैंसों की बिक्री से प्राप्त क्रमशः 4350 रुपये, 3550 रुपये व 1510 रुपये बरामद हुए।
No comments:
Post a Comment