गरीब जरूरतमंदो को ट्रस्ट ने वितरित किए कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 10, 2025

गरीब जरूरतमंदो को ट्रस्ट ने वितरित किए कंबल

फतेहपुर, मो. शमशाद । मां भुइया देवी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में नव वर्ष मिलन एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विभिन्न जातियों के अध्यक्षो को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया।शुक्रवार को दक्षिणी मुराइनटोला स्थित मां भुइया देवी परिसर में वीरागना झलकारी बाई सामुदायिक मिलन केन्द्र में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने शिरकत की। ट्रस्ट के द्वारा 25 गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया। तथा समाज के विभिन्न जातियों के अध्यक्षो को दस भगवान बुद्ध की स्मृति चिन्ह भेट की

समारोह को सम्बोधित करते यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव।

गयी। मुख्य ट्रस्टी आरके वर्मा ने अध्यक्ष नगर पालिका से छात्रो के लिए छः तखत देने की मांग किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार ने किया। इस मौके पर आरपी मौर्य सुखलाल दिवाकर, गया प्रसाद, बसन्त राम, बासदेव पासी, मुन्नालाल सोनकर, चौधरी राजेश यादव, ज्ञानचन्द्र मास्टर, लाल देवेन्द्र सिंह पटेल, शंकर लाल सविता, राकेश प्रजापति, विजय बहादुर मौर्य, श्री गिरीश, सुरेश, बाबूराम, अभयराज सिंह, राजेश वर्मा, विजय पाल, अभिलाष सिंह आदि मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages