नववर्ष पर शांति व सुरक्षा को पुलिस का पैदल गश्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 1, 2025

नववर्ष पर शांति व सुरक्षा को पुलिस का पैदल गश्त

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आगामी नववर्ष के मद्देनजर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में कोतवाली कर्वी पुलिस ने शहर में पैदल गश्त किया। गश्त में पुलिस बल ने धनुष चैराहा, बस स्टैंड, काली देवी चैराहा, पुरानी कोतवाली चैराहा, घुस मैदान, भगवानदीन

 गश्त में तैनात पुलिस बल।

चौराहा व मिश्रित आबादी वाले प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस टीम ने दुकानदारों, व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गश्त में सड़क अतिक्रमण, शराब की दुकानों, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नववर्ष में किसी असामाजिक गतिविधि को रोकने व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय से अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल व प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages