जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सीतापुर व कर्वी रेलवे स्टेशन में बने रैन बसेरा व अलाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसमें ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में रैन बसेरा की आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। रेलवे स्टेशन पर डीएम ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल बांटे व उनकी समस्याएं सुनी। रैन बसेरा सीतापुर के बाहर परिसर में अलाव जलता हुआ पाया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी लाल जी यादव को निर्देश दिया कि रैन बसेरा में रजाई, गद्दा व कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कहा
रैनबसेरा व अलाव का निरीक्षण करते डीएम। |
कि चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए व किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने जोर देकर कहा कि कोई भी व्यक्ति सड़क, पटरी, डिवाइडर या खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। ऐसे लोगों को रैन बसेरा में आश्रय दिया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों की व्यवस्था पर निगरानी बनाए रखें व ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें। निरीक्षण में तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव अपने अधीनस्थ स्टाफ समेत मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment