एक हजार एक रूपए का किया आर्थिक सहयोग
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव ने हरदो व किशनपुर में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु 1001 रूपए का आर्थिक सहयोग एवं प्रोत्साहन राशि दिया। प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यादव महासभा सदैव
क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे प्रदेश संयोजक का स्वागत करते आयोजक। |
अग्रसर रहेगा। फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को देश के गौरव महान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एवं गेंदबाज उमेश यादव के नाम से विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार पंडित निर्मल सिंह यादव, वसीम राजू, संजय यादव, निरंजन यादव, मुकेश यादव, भूप सिंह यादव, अंगद यादव, नर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment