कृषि यंत्रों के बारे में किसानों को दी गईं जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 18, 2025

कृषि यंत्रों के बारे में किसानों को दी गईं जानकारियां

मेडिकल कॉलेज में उद्यान विभाग ने दो दिवसीय किसान मेले में किसानों को किया जागरूक

बांदा, के एस दुबे । किसानों को तमाम योजनाओं की जानकारी देने और कृषि यंत्रों के बारे में अवगत कराने के लिए उद्यान विभाग की ओर से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिले के लगभग चार सैकड़ा किसानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से किसानों को कृषि व कृषि यंत्रों तथा शासन की योजनाओं के संबंध में विविध जानकारियां दी गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को कृषकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता, वन, कृषि रक्षा,

नरैनी विधायक ओममणि वर्मा को गेंदा के फूल के बीज दिखाते जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार।

आर्यावर्त बैंक, कृषि तथा पीएम शूक्ष्य खाद उन्ननयन के उद्यमियों द्वारा संचालित अपने-अपने प्रदर्शों के स्टाल लगाए गए। अपने-अपने विभाग की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी गई। किसान मेले में बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों द्वारा अपने प्रदर्शों का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें शूक्ष्म, सिंचाई संयत्रों की फर्मों में से जैन एरीगेशन लि., बीके ड्रिप एरीगेशन सिस्टम द्वारा शूक्ष्म सिंचाई संयत्रों का प्रदर्शन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. श्याम सिंह द्वारा कृषि तकनीकि की महत्ता पर जानकारी दी गई, वहीं डाॅ. चंचल सिंह ने ड्रिप स्प्रिंकलर द्वारा किसानों को जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मिनी एवं ड्रिप सिस्टम में अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मसाला, प्याज, साग, भाजी खेती करने के लिए कृषक आनलाइन पंजीकरण कराकर किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रगतिशील कृषक आलोक सिंह ने औद्यानिक खेती के बारे में, शिवम द्विवेदी ने पीएमएफएमई योजना के बारे में जानकारी दी। मेला प्रभारी अरुण कुमार, नवनीत कुमार त्रिपाठी ने भी आंगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री के अलावा आयुक्त अजीत कुमार, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एडीएम न्यायिक राजेश कुमार, एडीएम अमिताभ यादव, भूमि संरक्षक अधिकारी हबीब खान, अर्जुन गौतम आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages