सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएंगे : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 18, 2025

सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएंगे : डीएम

शनिवार शाम नवागंतुक जिलाधिकारी जे. रीभा ने ग्रहण किया चार्ज 

बांदा, के एस दुबे । शासन की ओर से जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप का तबादला किए जाने के बाद नवागंतुक जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार की देर शाम कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि शासन की सभी प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों व योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा। जन शिकायतों को समय से और गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। जिले में तैनाती के पूर्व जे.रीभा निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण पद पर कार्य करने के साथ वर्ष 2021 में आगरा की

कोषागार में कार्यभार ग्रहण करतीं नवागंतुक जिलाधिकारी जे. रीभा।

सीडीओ, 2019 में प्रयागराज और मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा अन्य पदों पर भी वह कार्यरत रहीं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला समेत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages