कस्बा समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने छका प्रसाद
बांदा, के एस दुबे । श्रीमद्भगावत कथा के समापन के बाद शुक्रवार को अतर्रा कस्बे में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कस्बा और आसपास इलाकों के लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कस्बे के बजरंग नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा शुक्रवार को कथा के अंतिम सत्र के साथ समाप्त हो गई। शनिवार आज विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न होगा। कथा के समापन के अवसर पर हवन-पूजन का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्व. अशोक कुमार चौरिहा की पुण्य स्मृति में किया गया। कथा व्यास चित्रकूट के रसिन निवासी
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान मौजूद श्रोतागण |
पंडित अवधेश पांडेय ने बीते सात दिनों में श्रीमद् भागवत कथा के गूढ़ तत्वों का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के दौरान भक्तिमय भजनों और कथाओं ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के अंतिम दिन कथा व्यास ने भागवत कथा के सार और जीवन में धर्म के महत्व का वर्णन किया। इस अवसर पर महेंद्र चौरिहा, राजकुमार मालती, शिवबरन शरद चौरिहा, आदित्य शिवप्रसाद भोले, आशा पांडेय, अर्जुन मिश्रा, बल्लू चौरिहा, चिंतामणि त्रिपाठी, कुबेर पांडेय, रज्जन चौरिहा, बच्चा गर्ग और रवि सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment