आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान, संस्कृति उत्सव 2024-25 के तहत जिले स्तर के चयनित कलाकारों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज में आयोजित प्रतियोगिता में कलाकारों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक विरासत व उसकी पहचान को बनाये रखने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को जनपद व मण्डल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दौरान संबोधित करते मंडलायुक्त अजीत कुमार |
मंडलायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम मेें नये कलाकारों व युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रदेश के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर और आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार शिक्षा प्रदान करें, इस सांस्कृतिक महोत्सव में कलाकालों को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने, प्रतिस्पर्धा के साथ कार्य करने का बेहतर अवसर है। इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बाॅदा, चित्रकूट, महोबा व हमीरपुर से चयनित कलाकारों के द्वारा विभिन्न विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें 35 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए लोक गायन, शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, नृत्य, कत्थक, पखावज वादन, समूह गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य आदि विधाओं का प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में गोपाल मिश्रा प्रोफेसर संगीत, जगतगुरू रामभद्राचार्य विश्व विद्यालय व धनंजय सिंह नटराज संगीत महाविद्यालय और अन्य सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज मेजर मिथलेश पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे समेत जनपद के विभिन्न प्रतिभागी कलाकर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया ने किया।
No comments:
Post a Comment