सदर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में वितरित किया प्रसाद
बांदा, के एस दुबे । श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सदर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में जगह-जगह पर प्रसाद का वितरण कराया गया। बुधवार को शहर के महेश्वरी देवी मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम की कमान विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ और पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकित बासू समेत तमाम भाजपाइयों ने संभाली और कतारबद्ध श्रद्धालुओं को शुद्ध घी का हलवा और पुलाव वितरित किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बासू ने अयोध्याधाम में स्थापित श्रीराम मंदिर को
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु |
हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक बताया। कहा कि यह देशवासियों के लिए सौभाग्य का क्षण है। विधायक प्रतिनिधि श्री सेठ ने 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में स्थापित हुए श्रीराम मंदिर को देश का गर्व बताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में देश के लोगों की आस्था का केंद्र रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को तंबू से निकालकर भव्य-दिव्य मंदिर में स्थापित किया गया। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राजप्रकाश साहु, रजत सेठ अंकित बासू सुनील त्रिपाठी, नवीन प्रकाश गुप्ता नीतू बोडे, डीपी चौरसिया, राजेश कुमार रज्जन, धीरेन्द्र सिंह, आशीष गुप्ता, संतोष राजपूत, यसराज शैलेन्द्र वर्मा, छोटू, राहुल सिंह, अनिल परिहार अतुल साहु, राहुल द्विवेदी कल्लू सिंह राजपूत, अनुरुद्ध दद्दा समेत तमाम रामभक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment