दो दर्जन पक्की दुकानों पर गरजेगा बुल्डोजर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

दो दर्जन पक्की दुकानों पर गरजेगा बुल्डोजर

बाबूलाल चौराहा, काली देवी मंदिर होते हुए अतर्रा चुंगी तक चलाया गया अभियान 

चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर वसूला गया जुर्माना 

बांदा, के एस दुबे । अतिक्रमणकारियों की मनमानी को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। दो दिनों के अंदर दो दर्जन से अधिक पक्की दुकानों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने बाबूलाल चौराहा, कालीदेवी मंदिर होते हुए अतर्रा चुग्गी पास तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न

अतिक्रमणकारी दुकानदार को हिदायत देते सिटी मजिस्ट्रेट

हटाने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।  नगर पालिका के आरआई रामजस नें नगर मजिस्ट्रेट को नोटिस की जानकारी देते हुए बताया की नगर पालिका नें कई बार दुकानों को हटाने के लिए नोटिस दी गई है। इसके बावजूद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया। बाबूलाल चौराहा में अवध तरीके से ई रिक्शा, ऑटो, बस अवैध तरीके से वाहनों को खड़ा करने वालों पर नगर मजिस्ट्रेट ने कड़ी फटकार लगाई। शहर में अवैध वाहन स्टैंडों और ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने से लोग जाम की समस्या से परेशान थे। दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामान सजाने
बाबूलाल चौराहे पर चेतावनी देते हुए अधिकारी।

और ठेले लगवाने की वजह से पटरियों पर भी कब्जा कर लिया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की अगर भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, संजीत बाबू, नवल बाबू, गौरव श्रीवास्तव, मोनू कुशवाहा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages