चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर पुलिस टीम ने 22 क्वार्टर महुआ शराब समेत एक आरापी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री रोकने के अभियान में थाना मानिकपुर पुलिस ने सफलता हासिल की। थाना प्रभारी दुर्गविजय के मार्गदर्शन में दारोगा कुंवर प्रखर सिंह टीम ने
पुलिस गिरफ्त में शराब समेत आरोपी |
आरोपी अतेंद उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 22 क्वार्टर महुआ शराब बरामद की गई। मानिकपुर के ग्राम चमरौहा उचाडीह में आरोपी महुआ शराब का व्यापार करता था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना मानिकपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम में दारोगा कुंवर प्रखर सिंह, सिपाही लोकेन्द्र सिंह व धीरेन्द्र शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment