छतरपुर और भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ दूसरा मैच
बांदा, के एस दुबे । तीन मैचों की सिरीज़ भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के मैदान में मध्य प्रदेश छतरपुर अकादमी और भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छतरपुर क्रिकेट अकादमी ने 39,2 ओवर में 214 रन बनाए, जिसमें अमित रायकवार 85 रन मुकेश कुशवाहा 23 रनों का योगदान दिया। भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील कुमार 3, ज़ैद ख़ान 2 विकल्प 2 हिमांशु 2 विकेट लिए 214 रनो का पीछे करने भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी की टीम 9 विकेट में 215 रन बना लिए, जिसमें वरून दीक्षित
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सुनील सक्सेना। |
104 रन, सचिन केसरी 25 , रनो का योगदान दिया। मध्य प्रदेश छतरपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से बॉलिंग करते हुए अंश साहू तीन विकेट और विकास-कार्तिक 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाने के लिए भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के अंकित कुशवाहा, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट किकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा खां, सीनियर खिलाड़ी, डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल यादव, सुनील सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके खेल की सराहना की। मैच का संचालन क्रिकेट कोच सलमान खान ने किया।
No comments:
Post a Comment