रामघाट पर मॉक एक्सरसाइजः आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

रामघाट पर मॉक एक्सरसाइजः आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को रामघाट के मत्यगेंद्रनाथ मंदिर में महत्वपूर्ण मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में व आकस्मिक आपदाओं का समुचित प्रबंधन करना था। मॉक ड्रिल के में विभिन्न प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों का अभ्यास किया गया, जिसमें एनडीआरएफ के जवानों ने आपदाओं से निपटने के लिए तत्परता का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन व भगदड़ जैसी आपदाओं से निपटने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया। एडीएम ने बताया कि ऐसे

 रामघाट पर मॉक एक्सरसाइज की जांच करते एडीएम

अभ्यास से प्रशासन की आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है। साथ ही, जनता से आग्रह किया कि ऐसे आयोजनों में संयम बनाए रखें जिससे आपात स्थिति से बचा जा सके। मॉक एक्सरसाइज ने यह साबित किया कि प्रशासन आकस्मिक आपदा या भगदड़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अभ्यास में एम्बुलेंस, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages