नगर भ्रमणकर महाकुंभ का देंगे न्यौता, बाटेंगे आमंत्रण पत्र के साथ गंगाजल
फतेहपुर, मो. शमशाद । महाकुंभ की तैयारी को लेकर गंगा बचाओ सेवा समिति, नमामि गंगे एवं गायत्री परिवार की संयुक्त बैठक गायत्री मंदिर हरिहरगंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि 14 जनवरी से महाकुंभ पर्व प्रारंभ हो रहा है भारतीय संस्कृति में महाकुंभ का विशेष धार्मिक महत्व है इस महापर्व का देश-विदेश के सनातनियों को काफी इंतजार रहता है। महाकुंभ में जनपद से भी इस पर्व में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित हो इसके लिए समिति घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र के साथ गंगाजल देकर महाकुंभ जाने के लिए न्यौता देने का कार्य करेगी। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी बारह जनवरी को राधा वाटिका से नगर भ्रमण होगा। यात्रा को राधा वाटिका से अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता हरी झंडी देकर रवाना
बैठक में रणनीति बनाते समिति के पदाधिकारी। |
करेंगे। यात्रा राधा वाटिका से प्रारंभ होकर बाकरगंज, रोडवेज बस स्टॉप, कटरा अब्दुल गनी कोतवाली रोड होते हुए चौक पीलू तले चौराहा, मुराइन टोला, पटेल नगर, आईटीआई, शिव मंदिर कलेक्टर गंज, हरिहरगंज होते हुए देवीगंज, राधा नगर मार्ग में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र के साथ गंगाजल देकर महाकुंभ में जाने का निवेदन के साथ न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का न्यौता देने के लिए गायत्री परिवार, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, व्यापार मंडल, जिला अपराध निरोधक समिति सहित सामाजिक संगठन एवं समाजसेवी लोगों को जोड़ा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के राजदीश यादव, गिरधारी लाल गुप्ता, रविंद्र सिंह, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल, रामस्वरूप गुप्ता, आशा यादव, सावित्री शर्मा, वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment