हमलावरों को दो दिन के अंदर किया जाए गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 7, 2025

हमलावरों को दो दिन के अंदर किया जाए गिरफ्तार

जेडीयू नेता ने कहा : गिरफ्तारी न होने पर करेंगे संघर्ष 

बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र के पिपहरी गांव निवासी रमाकांत तिवारी अपने पुत्र के हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि दो दिन के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष किया जाएगा। ग्राम पंचायत पिपरहरी में रमाकांत तिवारी के पुत्र पर चार माह पूर्व किए गए जानलेवा हमले का मामला फिर सुर्खियों में है। इस हमले में पीड़ित को मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया गया था। घटना के बाद मुकदमा तो दर्ज किया गया, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके उलट, पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के इस परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए पिछले एक सप्ताह से अशोक स्तंभ तले कड़ाके की ठंड के बीच धरना

क्रमिक अनशनकारी वृद्ध के साथ जेडीयू नेता शालिनी

दिया हुआ है। परिवार का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। धरने पर बैठे परिवार ने सीओ सदर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस जानबूझकर गिरफ्तारी में देरी कर रही है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने इस मामले में पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे व्यापक आंदोलन शुरू करेंगी। शालिनी सिंह पटेल ने धरने पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। यदि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो जनता के साथ मिलकर हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। धरने पर बैठे परिवार का कहना है कि वे न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे। परिवार ने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने स्थानीय जनता का ध्यान खींचा है। बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का समर्थन कर रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages