महासभा की बैठक में छात्रावास निर्माण के नक्शे पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

महासभा की बैठक में छात्रावास निर्माण के नक्शे पर हुई चर्चा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक कमा हुआ आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह (सिंधनकलां) की अध्यक्षता में मासिक बैठक पंचवटी आश्रम कार्यालय साहब तालाब जेल रोड में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत के पूर्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। बैठक में प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए भवन के नक्शे पर चर्चा हुई जो कि रजिस्टर्ड इंजिनियर द्वारा बनवाया गया है। सभी के सामने नक्शा रखा गया और सभी ने अपनी सहमति दी, भूमि पूजन कैसे और कब करना है इस पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी की सहमति से भूमि पूजन की रूपरेखा तय की गई। साथ ही बैठक में इस पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया गया कि निर्माण में आने वाली व्यय के

बैठक के दौरान मौजूद पदाधिकारी।

लिए धन संग्रह का कार्य तेजी से बढ़ाया जाए, जिन क्षत्रिय बन्धुओं के जहां सम्पर्क है, उनसे सम्पर्क कर अनुरोध करें। बैठक का संचालन महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम ने किया। बैठक में रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) अध्यक्ष, धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), राम जियावन सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), रामनरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), वीरेन्द्र सिंह, बलराम सिंह (बसहरी), सबल सिंह (पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी), मनरूप सिंह परिहार, राजकिशोर सिंह, बसंत सिंह कछवाह, ब्रजभूषण सिंह (पचनेही), रोहित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह (पचनेही) आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages